शिवसेना UBT सांसद संजय राउत की तबीयत बिगड़ी, ट्वीट... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: दुलारचंद यादव के शव का हुआ पोस्टमार्टम, गोली नहीं गाड़ी चढ़ाने से हुई मौत; अनंत सिंह समेत 11 आरोपी
शिवसेना UBT सांसद संजय राउत की तबीयत बिगड़ी, ट्वीट कर दी जानकारी; कहा- जल्द स्वस्थ होकर लौटूंगा
शिवसेना (UBT) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी. राउत ने लिखा, “आप सभी ने हमेशा मुझ पर विश्वास किया है और मुझे प्यार दिया है, लेकिन अब अचानक मेरी तबीयत में गंभीर गिरावट आई है. मेरा इलाज चल रहा है और मुझे यकीन है कि मैं जल्द ही पूरी तरह ठीक हो जाऊंगा.”
उन्होंने आगे बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें फिलहाल बाहर जाने और भीड़भाड़ से दूर रहने की सलाह दी है. राउत ने कहा, “मुझे विश्वास है कि मैं शीघ्र स्वस्थ हो जाऊंगा और नए साल में आप सबसे फिर मिलूंगा. आपका प्यार और आशीर्वाद हमेशा बना रहे.” उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
Update: 2025-10-31 08:40 GMT