बाहुबली किसी जाति या विचारधारा का नहीं, गलत तो गलत... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: दुलारचंद यादव के शव का हुआ पोस्टमार्टम, गोली नहीं गाड़ी चढ़ाने से हुई मौत; अनंत सिंह समेत 11 आरोपी

बाहुबली किसी जाति या विचारधारा का नहीं, गलत तो गलत होता है: मोकामा हत्याकांड पर बोले प्रशांत किशोर

बिहार के मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि “वह जन सुराज के आधिकारिक सदस्य नहीं थे, लेकिन पार्टी के प्रत्याशी पियूष जी का समर्थन कर रहे थे.” किशोर ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है, और किसी की हत्या होना प्रशासन और कानून व्यवस्था की नाकामी को दिखाता है.

उन्होंने कहा कि बाहुबली किसी भी जाति, समुदाय या विचारधारा से हो सकता है, लेकिन गलत काम को सही नहीं ठहराया जा सकता. प्रशांत किशोर ने आगे कहा, “मैं पहले भी कह चुका हूं कि बाहुबली बाहुबलियों से नहीं डरते, अच्छे लोगों से डरते हैं. जन सुराज ने जनता को यह विकल्प दिया है कि वे मोकामा ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार में साफ-सुथरे लोगों को चुनें या फिर पुराने भ्रष्ट और बाहुबली नेताओं को.”

Update: 2025-10-31 08:18 GMT

Linked news