बिहार के मुख्यमंत्री ने कैबिनेट सचिवालय और... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: विधायक चुने जाने के बाद मैथिली ठाकुर बोलीं - “शपथ नहीं ली, लेकिन काम शुरू कर दिया”

बिहार के मुख्यमंत्री ने कैबिनेट सचिवालय और मॉनिटरिंग विभाग की समीक्षा बैठक की

बिहार के मुख्यमंत्री ने आज कैबिनेट सचिवालय विभाग और मॉनिटरिंग विभाग की कार्यप्रणाली की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में विभागों की प्रगति रिपोर्ट, लंबित कार्यों की स्थिति और प्रशासनिक प्रक्रियाओं की दक्षता पर विस्तार से चर्चा की गई. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से काम सुनिश्चित करने पर जोर दिया.

बैठक के दौरान शासन से जुड़े प्रमुख सुधारों, नई नीतियों के क्रियान्वयन और जनता से संबंधित सेवाओं की निगरानी व्यवस्था पर भी विचार-विमर्श किया गया. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि विभाग बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मॉनिटरिंग तंत्र को और मजबूत बनाया जाए.

Update: 2025-11-27 06:45 GMT

Linked news