तरनतारन उपचुनाव विवाद में आज चुनाव आयोग के सामने... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: अयोध्या ध्वजारोहण : पीएम मोदी और सरसंघचालक मोहन भागवत ने रामलला गर्भगृह में किए दर्शन

तरनतारन उपचुनाव विवाद में आज चुनाव आयोग के सामने पेश होंगे पंजाब के DGP

पंजाब की तरनतारन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान उत्पन्न विवाद का मामला अब चुनाव आयोग तक पहुँच गया है. इसी सिलसिले में आज पंजाब के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) चुनाव आयोग के सामने पेश होंगे. आयोग ने उनसे घटनाक्रम से जुड़ी विस्तृत जानकारी और पुलिस प्रशासन के रुख को स्पष्ट करने को कहा है. मतदान के दौरान अव्यवस्था और हिंसा जैसी शिकायतों ने इस उपचुनाव को और अधिक संवेदनशील बना दिया है.

DGP की पेशी को इस पूरे मामले में अहम माना जा रहा है, क्योंकि आयोग निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के प्रति सख्त है. पुलिस की भूमिका, सुरक्षा इंतजाम और घटनाओं पर त्वरित प्रतिक्रिया जैसे मुद्दों पर सवाल उठे हैं, जिन पर आयोग जवाब चाहता है. इस बैठक के बाद आगे की कार्रवाई और संभावित निर्देशों को लेकर सभी की नजरें चुनाव आयोग के फैसले पर टिकी हैं.

Update: 2025-11-25 02:30 GMT

Linked news