राष्ट्रपति ट्रंप के आदेश पर भारत में अमेरिकी... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: ‘राहुल हों या प्रियंका, कांग्रेस का पारिवारिक झगड़ा’ - गिरिराज सिंह का तंज, पार्टी में फूट का दावा
राष्ट्रपति ट्रंप के आदेश पर भारत में अमेरिकी दूतावास 3 दिन बंद
भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास तीन दिनों तक बंद रहेंगे. दूतावास की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के तहत 24 से 26 दिसंबर तक सभी नियमित सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. इस दौरान वीज़ा, पासपोर्ट और अन्य कांसुलर सेवाएं पूरी तरह स्थगित रहेंगी.
दूतावास ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश अमेरिकी संघीय सरकार के कार्यकारी विभागों और एजेंसियों पर भी लागू होगा, जिन्हें इन तिथियों में बंद रखने का निर्देश दिया गया है. माना जा रहा है कि क्रिसमस के अवसर पर यह निर्णय लिया गया है. दूतावास ने लोगों से अपील की है कि वे इन दिनों में अपनी यात्रा और दस्तावेज़ संबंधी योजनाएं उसी अनुसार तय करें.
Update: 2025-12-24 03:20 GMT