किश्तवाड़ दौरे पर राजनाथ सिंह- भारी बारिश से रद्द... ... Aaj ki Taaza Khabar: विपिन के घर बुलडोजर चले, मेरी बेटी को जलाने वाले राक्षस हैं; दहेज हत्या में निक्की के पिता ने क्या कुछ कहा? पढ़ें 24 अगस्त की बड़ी खबरें

किश्तवाड़ दौरे पर राजनाथ सिंह- भारी बारिश से रद्द हुआ छासोती कार्यक्रम

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील कुमार शर्मा ने कहा, 'उनका दौरा छासोती के लिए था लेकिन आज भारी बारिश के कारण इसे रद्द करना पड़ा. उन्होंने जम्मू अस्पताल में घायलों से मुलाकात की और अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की. इसमें स्थानीय मुद्दों और राहत-बचाव कार्यों पर विस्तार से चर्चा हुई. हमने उनसे छासोती के एक अहम पुल के तुरंत पुनर्निर्माण की मांग की और रक्षा मंत्री ने तुरंत आदेश भी दिए. इसके अलावा उन्होंने आर्मी गुडविल स्कूल की स्वीकृति भी दी। किश्तवाड़ की संचार व्यवस्था और पुनर्वास प्रयासों पर भी उनसे चर्चा की गई.

Update: 2025-08-24 14:11 GMT

Linked news