बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: बांग्लादेश हाई कमीशन के पास कड़ी सुरक्षा, VHP के प्रदर्शन के मद्देनज़र अलर्ट
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले दुर्भाग्यपूर्ण, सरकार गंभीरता से ले: मंत्री अशोक सिंघल
गुवाहाटी में बांग्लादेश में जारी अशांति पर प्रतिक्रिया देते हुए असम सरकार के मंत्री अशोक सिंघल ने वहां अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों और हत्याओं को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश सरकार को इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए और हालात पर तुरंत ध्यान देना चाहिए. सिंघल ने कहा कि ऐसी घटनाएं न केवल मानवाधिकारों के खिलाफ हैं, बल्कि क्षेत्रीय शांति के लिए भी खतरा हैं.
अशोक सिंघल ने यह भी कहा कि बांग्लादेश का निर्माण भारत की मदद से हुआ था, लेकिन आज वहां अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित किया जा रहा है और भारत की चिंताओं को नजरअंदाज किया जा रहा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि बांग्लादेश सरकार की जिम्मेदारी है कि वह अपने देश के हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करे, चाहे वह किसी भी समुदाय से क्यों न हो.
Update: 2025-12-23 01:58 GMT