'ऊपर से आदेश मिला है, बस हंगामा कर हेडलाइन बटोरनी... ... Aaj ki Taaza Khabar: कटिहार में राहुल गांधी का वार- 'वोट चोर गद्दी छोड़ के लगाए नारे- पढ़ें 23 अगस्त की बड़ी खबरें

'ऊपर से आदेश मिला है, बस हंगामा कर हेडलाइन बटोरनी है' रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद में विपक्षी सांसदों के हंगामे पर कड़ा हमला बोला. प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और गंभीर आपराधिक मामलों में फंसे मंत्रियों को हटाने से जुड़े विधेयक पर चर्चा के दौरान विपक्ष के हंगामे को लेकर रिजिजू ने कहा कि इन लोगों को ऊपर से आदेश मिला है अपने पार्टी नेताओं से कि जाकर कुछ भी करो, हंगामा करो और हेडलाइन बटोरनी है.

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने उन्हें कई बार कहा कि इस तरह से कागज फेंकना सही नहीं है... लेकिन उन्होंने सारी हदें पार कर दीं. वे नीचे आकर गृहमंत्री का माइक पकड़ने लगे. हमने उन्हें कहा कि जितना शोर मचाना है मचाओ, लेकिन किसी चीज़ को हाथ मत लगाओ. अगर हाथापाई होगी तो देश की बदनामी होगी.

Update: 2025-08-23 13:24 GMT

Linked news