'तमिल बोल न पाने के लिए माफी', VP उम्मीदवार पर PM... ... Aaj ki Taaza Khabar; बिहार चुनाव में महाभारत की Entry! 'धृतराष्ट्र की तरह बेटे को गद्दी पर बिठाने को बेताब'; गिरिराज- पढ़ें 22 अगस्त की बड़ी खबरें
'तमिल बोल न पाने के लिए माफी', VP उम्मीदवार पर PM मोदी और नड्डा का आभार
तिरुनेलवेली (तमिलनाडु): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सबसे पहले, मैं तमिलनाडु की इस महान धरती पर तमिल भाषा में बात न कर पाने के लिए आप सबसे माफी मांगता हूं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने हमारे तमिलनाडु के नेता सी.पी. राधाकृष्णन जी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है.
Update: 2025-08-22 11:55 GMT