लक्ष्मी पूजा पर स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान- "अगर... ... Aaj ki Taaza Khabar Live: 'अगर मां लक्ष्मी की पूजा से अमीरी आती, तो 80 करोड़ लोग गरीबी में न जी रहे होते'; स्वामी प्रसाद मौर्य- पढ़ें 21 अक्टूबर की बड़ी खबरें
लक्ष्मी पूजा पर स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान- "अगर मां लक्ष्मी की पूजा से अमीरी आती, तो 80 करोड़ लोग गरीबी में न जी रहे होते"
राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने दीपावली पर मां लक्ष्मी की पूजा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मां लक्ष्मी की पूजा परंपरा हो सकती है, लेकिन इसका व्यावहारिक जीवन से कोई लेना-देना नहीं है. अगर मां लक्ष्मी की पूजा से अमीरी आती, तो भारत दुनिया के गरीब देशों में शामिल नहीं होता. आज भी देश के 80 करोड़ लोग गरीबी में जी रहे हैं.”
मौर्य ने सवाल उठाया कि क्या वे 80 करोड़ लोग, जिन्हें सरकार की ओर से 5 से 10 किलो अनाज दिया जा रहा है, अपने बच्चों को विश्वविद्यालयों में पढ़ा सकते हैं? क्या ऐसे लोग अपने बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, वकील, IAS, IPS या वैज्ञानिक बना सकते हैं? उन्होंने कहा — “कभी नहीं. करोड़ों युवा बेरोजगार हैं. अगर मां लक्ष्मी की पूजा से गरीबी मिट जाती, तो देश के करोड़ों लोग आज भूखे न होते.”