हमने अभी तक रेखा गुप्ता पर हुए हमले का सीसीटीवी... ... Aaj ki Taaza Khabar: राहुल गांधी-मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ SC में याचिका दाखिल, EC को बदनाम करने का आरोप; 21 अगस्त की बड़ी खबरें
हमने अभी तक रेखा गुप्ता पर हुए हमले का सीसीटीवी फुटेज नहीं देखा है: सौरभ भारद्वाज
जनसुनवाई के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले पर AAP प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, "इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल पर कई हमले हो चुके हैं... हालांकि हमने अभी तक रेखा गुप्ता पर हुए हमले का सीसीटीवी फुटेज नहीं देखा है, लेकिन अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले रिकॉर्ड किए गए और हर जगह स्ट्रीम किए गए. पुलिस का कर्तव्य था कि ऐसे हमलों में पहले ही 'हत्या के प्रयास' का मामला दर्ज करती और आरोपियों को पुलिस हिरासत में ले लेती ताकि ऐसी हरकतें दोबारा न हों, जैसा कि रेखा गुप्ता के मामले में हुआ, लेकिन अरविंद केजरीवाल के मामले में जानबूझकर मामले को कमज़ोर रखा गया, सुरक्षा में ढिलाई बरती गई और जब भी हमला हुआ, कहा गया कि दिल्ली की जनता नाराज़ है... हमें खुशी है कि रेखा गुप्ता के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन मेरा मानना है कि पुलिस अपनी नाकामी छिपाने के लिए घटना के सीसीटीवी फुटेज छिपा रही है..."