सीरिया में अमेरिका का पलटवार, ISIS के दर्जनों... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: 'वो ऐसा कर ही नहीं सकते' - नीतीश कुमार पर हिजाब हटाने के आरोपों पर सीएम के बचाव में उतरे JDU सांसद रामप्रीत मंडल

सीरिया में अमेरिका का पलटवार, ISIS के दर्जनों ठिकानों पर एयर स्ट्राइक

सीरिया में अपने तीन नागरिकों की मौत से बौखलाए अमेरिका ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ सीरिया एंड इराक (ISIS) के खिलाफ बड़ा सैन्य अभियान छेड़ दिया है. शनिवार को अमेरिकी सेना ने ISIS के दर्जनों ठिकानों पर हवाई हमले किए. यह कार्रवाई 13 दिसंबर को मध्य सीरिया के पल्मायरा शहर में हुए उस हमले के जवाब में की गई है, जिसमें दो अमेरिकी सैनिक और एक सिविलियन इंटरप्रेटर की मौत हो गई थी, जबकि तीन अन्य सैनिक घायल हुए थे.

अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने बयान जारी कर कहा कि पल्मायरा हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक’ शुरू किया गया है, जिसके तहत ISIS लड़ाकों, उनके ठिकानों, बुनियादी ढांचे और हथियार भंडारों को निशाना बनाया गया. उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दुनिया में कहीं भी अमेरिकियों को निशाना बनाया गया, तो अमेरिका हमलावरों का पीछा करेगा, उन्हें ढूंढेगा और खत्म करेगा. हेगसेथ ने दावा किया कि इन हमलों में ISIS को भारी नुकसान पहुंचाया गया है.

Update: 2025-12-20 01:59 GMT

Linked news