भारत-नीदरलैंड संबंधों को नई ऊंचाई देने पर जोर,... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: ‘यह शीतकालीन नहीं, प्रदूषण सत्र था’: जयराम रमेश का सरकार पर हमला

भारत-नीदरलैंड संबंधों को नई ऊंचाई देने पर जोर, जयशंकर ने जताया भरोसा

नीदरलैंड के विदेश मंत्री डेविड वान वील के साथ बैठक के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि भारत नीदरलैंड के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को बेहद महत्व देता है. उन्होंने नीदरलैंड को यूरोपीय संघ का एक अहम साझेदार बताते हुए कहा कि हाल के महीनों में कई महत्वपूर्ण समझौते हुए हैं, जिनसे दोनों देशों के सहयोग को नए आयाम मिले हैं.

डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत अब निर्णायक चरण में पहुंच रही है और इस दिशा में नीदरलैंड के समर्थन की भारत को उम्मीद है. उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के रिश्तों में और ज्यादा संभावनाएं हैं और सहयोग का दायरा बढ़ाया जा सकता है. साथ ही, उन्होंने वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर नीदरलैंड के नजरिए को जानने की इच्छा भी जताई.

Update: 2025-12-19 07:37 GMT

Linked news