मध्य प्रदेश में SIR के बाद 25 लाख मतदाता नाम कटने... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: ‘यह शीतकालीन नहीं, प्रदूषण सत्र था’: जयराम रमेश का सरकार पर हमला

मध्य प्रदेश में SIR के बाद 25 लाख मतदाता नाम कटने की संभावना

मध्य प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद मतदाता सूची में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. इस प्रक्रिया के तहत राज्य की वोटर लिस्ट से करीब 25 लाख नाम हटाए जाने की संभावना जताई जा रही है. चुनाव आयोग द्वारा कराए गए SIR अभियान के दौरान यह सामने आया कि बड़ी संख्या में मतदाता या तो अपात्र पाए गए हैं या उनकी जानकारी अधूरी है, जिसके चलते उनके नाम हटाने की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है.

चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक सटीक और पारदर्शी बनाना है, ताकि चुनाव के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो. हालांकि, इस प्रक्रिया को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है. आयोग ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी पात्र मतदाता का नाम गलती से हटाया गया हो, तो वे निर्धारित समय सीमा के भीतर आपत्ति दर्ज कराकर उसे सूची में फिर से जुड़वा सकते हैं.

Update: 2025-12-19 05:07 GMT

Linked news