उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शरद पवार से की मुलाकात,... ... Aaj Ki Taza Khabar: ‘पानी की टंकी सिर्फ दिखावा है’: भगीरथपुरा पहुंचे राहुल गांधी, बोले - ध्यान हटते ही हालात फिर वही हो जाएंगे
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शरद पवार से की मुलाकात, राजनीतिक हलचल तेज
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार अपने चाचा और वरिष्ठ नेता शरद पवार से मिलने पहुंचे हैं. यह मुलाकात बारामती के गोविंद बाग में हुई, जहां दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई. इस दौरान पूर्व मंत्री राजेश टोपे भी मौजूद रहे. अजित पवार और शरद पवार की इस मुलाकात को सियासी हलकों में खास अहमियत के साथ देखा जा रहा है.
बताया गया है कि आज कृषि प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर शरद पवार, अजित पवार, सांसद सुप्रिया सुले और विधायक रोहित पवार एक ही मंच पर नजर आएंगे. पवार परिवार के नेताओं की यह साझा मौजूदगी चुनावी माहौल के बीच कई राजनीतिक संकेत देती मानी जा रही है, जिससे राज्य की राजनीति में चर्चाएं और तेज हो गई हैं.
Update: 2026-01-17 05:56 GMT