दिल्ली दौरे पर डीके शिवकुमार, असम चुनाव की मिली... ... Aaj Ki Taza Khabar: ‘पानी की टंकी सिर्फ दिखावा है’: भगीरथपुरा पहुंचे राहुल गांधी, बोले - ध्यान हटते ही हालात फिर वही हो जाएंगे

दिल्ली दौरे पर डीके शिवकुमार, असम चुनाव की मिली जिम्मेदारी

बेंगलुरु में कर्नाटक के मंत्री जी. परमेश्वर ने उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के दिल्ली दौरे को लेकर कहा कि वह AICC अध्यक्ष के निर्देश पर दिल्ली गए हैं. उन्हें असम विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी दी गई है और उसी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए वे वहां पहुंचे हैं. इसके अलावा किसी अन्य राजनीतिक विषय की उन्हें जानकारी नहीं है.

वहीं शिदलगट्टा मामले में आरोपी राजीव गौड़ा की गिरफ्तारी में देरी पर परमेश्वर ने कहा कि उसे पकड़ने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है, जो उसकी तलाश कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि KPCC अध्यक्ष ने भी राजीव गौड़ा को नोटिस जारी किया है और पार्टी में उसे बनाए रखना है या नहीं, इसका फैसला पार्टी नेतृत्व करेगा. इसके अलावा बल्लारी में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि अभी तक कोई अनुमति नहीं दी गई है और स्थिति का आकलन कर फैसला लेने की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस को सौंपी गई है.

Update: 2026-01-17 05:19 GMT

Linked news