ऑडियो-वीडियो में कोई छेड़छाड़ नहीं, FSL ने की... ... Aaj Ki Taza Khabar: ‘पानी की टंकी सिर्फ दिखावा है’: भगीरथपुरा पहुंचे राहुल गांधी, बोले - ध्यान हटते ही हालात फिर वही हो जाएंगे

ऑडियो-वीडियो में कोई छेड़छाड़ नहीं, FSL ने की पुष्टि: स्पीकर विजेंद्र गुप्ता

दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने स्पष्ट किया है कि सदन की जिस ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग पर सवाल उठाए गए थे, उसमें किसी तरह की छेड़खानी नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि विपक्ष की मांग पर उस दिन की सदन की रिकॉर्डिंग को फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) भेजा गया था. FSL की रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि ऑडियो और वीडियो दोनों एक ही स्रोत के हैं और उनमें किसी प्रकार का एडिट या छेड़छाड़ नहीं पाई गई.

स्पीकर ने कहा कि उस दिन उन्होंने दोनों पक्षों को अपने कक्ष में बुलाया था, जहां विपक्ष ने फोरेंसिक जांच की मांग की थी और सत्ता पक्ष ने भी इस पर सहमति जताई थी. लेकिन जांच के लिए रिकॉर्डिंग भेजे जाने के बाद अचानक 9 तारीख को यह खबर आई कि पंजाब सरकार ने पहले ही इसकी जांच करवा ली, रिपोर्ट आ गई और FIR भी दर्ज कर दी गई. विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस पूरे नाटकीय घटनाक्रम के बाद अब सच्चाई सामने आ गई है और “आज दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है.”

Update: 2026-01-17 04:39 GMT

Linked news