उत्तरायण पर घायल हजारों घायल पक्षियों की बचाई गई... ... Aaj Ki Taza Khabar: ‘पानी की टंकी सिर्फ दिखावा है’: भगीरथपुरा पहुंचे राहुल गांधी, बोले - ध्यान हटते ही हालात फिर वही हो जाएंगे
उत्तरायण पर घायल हजारों घायल पक्षियों की बचाई गई जान
गुजरात के अहमदाबाद में उत्तरायण के दौरान घायल हुए हजारों पक्षियों के लिए करुणा अभियान ने बड़े पैमाने पर रेस्क्यू और इलाज अभियान चलाया. राज्यभर में कुल 5,439 घायल पक्षियों को बचाया गया, जिनमें से करीब 91 प्रतिशत पक्षियों की जान बचाने में सफलता मिली. अहमदाबाद के बोडकदेव स्थित वाइल्डलाइफ केयर सेंटर में ही 227 पक्षियों का इलाज किया गया, जहां विशेषज्ञों की टीम दिन-रात सक्रिय रही.
इस अभियान से जुड़े डॉ. भरत भाई ने बताया कि वे पिछले छह वर्षों से इस केंद्र में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जैसे ही किसी घायल पक्षी के रेस्क्यू का मामला आता है, सबसे पहले उसका पंजीकरण और पहचान की प्रक्रिया की जाती है, इसके बाद केस की गंभीरता के अनुसार इलाज शुरू किया जाता है. डॉ. भरत भाई के मुताबिक, उत्तरायण के दौरान पतंग की डोर से घायल होने वाले पक्षियों की संख्या बढ़ जाती है, ऐसे में समय पर इलाज से उनकी जान बचाना बेहद जरूरी होता है.