लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सिंगर दिलनूर को धमकी, 10... ... Aaj Ki Taza Khabar: ‘पानी की टंकी सिर्फ दिखावा है’: भगीरथपुरा पहुंचे राहुल गांधी, बोले - ध्यान हटते ही हालात फिर वही हो जाएंगे

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सिंगर दिलनूर को धमकी, 10 करोड़ की उगाही की मांग

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सिंगर दिलनूर को धमकी देते हुए 10 करोड़ रुपये की जबरन उगाही की मांग की है. यह धमकी सिंगर बी प्राक को भेजे गए एक मैसेज के जरिए दी गई, जिसमें एक हफ्ते के भीतर रकम देने को कहा गया है. गैंग ने संदेश में गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है. इससे पहले भी सिंगर और एक्टर्स समेत कई हस्तियों को इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं.

धमकी भरे संदेश में कहा गया कि “बी प्राक को मैसेज दे देना 10 करोड़ रुपए चाहिए, तेरे पास एक हफ्ते का टाइम है… इसे फेक कॉल मत समझना.” इस मामले के सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. पुलिस और जांच एजेंसियां धमकी के स्रोत, मैसेज भेजने वालों और नेटवर्क की पड़ताल कर रही हैं, जबकि संबंधित कलाकारों की सुरक्षा बढ़ाए जाने पर भी विचार किया जा रहा है.

Read Full Story: जिस कंट्री में जाएगा वहां कर देंगे नुकसान, लॉरेंस गैंग ने सिंगर B Praak को दी धमकी

Update: 2026-01-17 03:44 GMT

Linked news