तमिलनाडु चुनाव की तैयारी तेज, TVK ने चुनाव अभियान... ... Aaj Ki Taza Khabar: ‘पानी की टंकी सिर्फ दिखावा है’: भगीरथपुरा पहुंचे राहुल गांधी, बोले - ध्यान हटते ही हालात फिर वही हो जाएंगे
तमिलनाडु चुनाव की तैयारी तेज, TVK ने चुनाव अभियान समिति का किया गठन: विजय
आगामी तमिलनाडु विधानसभा आम चुनावों को देखते हुए तमिलगा वेत्रि कझगम (TVK) ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी अध्यक्ष विजय ने घोषणा की है कि राज्य, जिला और निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर चुनाव प्रचार गतिविधियों को संचालित करने के लिए एक चुनाव अभियान समिति का गठन किया जा रहा है. यह समिति पूरे राज्य में संगठनात्मक और प्रचारात्मक गतिविधियों की कमान संभालेगी.
विजय ने बताया कि यह समिति राज्य की सभी 234 विधानसभा सीटों पर परामर्श बैठकें, प्रचार सभाएं और अन्य चुनावी गतिविधियों का संचालन करेगी. उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से इस समिति को पूरा सहयोग देने की अपील की है. TVK प्रमुख ने कहा कि मजबूत संगठन और समन्वित प्रचार के जरिए पार्टी जनता तक अपने संदेश को प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
Update: 2026-01-17 03:15 GMT