महाराष्ट्र निकाय चुनाव: अमरावती से मुंबई तक कड़ा... ... BMC Election Results LIVE: मुंबई फतह! रुझानों में बीजेपी गठबंधन का बहुमत, ढह गया ठाकरे बंधुओं का किला

महाराष्ट्र निकाय चुनाव: अमरावती से मुंबई तक कड़ा मुकाबला, कई शहरों में बीजेपी की बढ़त

महाराष्ट्र की अमरावती नगर निगम में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. 87 सीटों वाले निगम में अब तक 11 सीटों के रुझान आए हैं, जिनमें बीजेपी 4, कांग्रेस 3 और अजित पवार गुट 3 सीटों पर आगे चल रहा है. शुरुआती रुझान मुकाबले को बेहद रोचक बना रहे हैं.

कल्याण–डोंबिवली में बीजेपी ने चौंकाने वाली बढ़त बना ली है. 122 सीटों वाली महानगरपालिका में अब तक 22 सीटों के रुझान सामने आए हैं, जिनमें बीजेपी 15 और शिवसेना (शिंदे) 7 सीटों पर आगे है. मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में यह बढ़त अहम मानी जा रही है.

मुंबई महानगरपालिका (BMC) में शुरुआती रुझानों के अनुसार बीजेपी+ गठबंधन 25 सीटों पर आगे है, जबकि ठाकरे ब्रदर्स (यूबीटी+मनसे) 20 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. विवरण के मुताबिक, बीजेपी 15, शिंदे गुट 10, यूबीटी 14, मनसे 6, कांग्रेस 9 और शरद पवार गुट 1 सीट पर आगे है. कुल 227 में से 60 सीटों के रुझान आ चुके हैं.

ठाणे में शिंदे की शिवसेना और बीजेपी ने मजबूत शुरुआत की है. 15 सीटों के रुझानों में शिंदे गुट 9 और बीजेपी 6 सीटों पर आगे है. 131 सीटों वाली ठाणे महानगरपालिका में यूबीटी का खाता अभी नहीं खुला है. मतगणना जारी है और आगे के रुझानों से तस्वीर और स्पष्ट होगी.

Update: 2026-01-16 05:12 GMT

Linked news