‘मतदाता सूची और EVM पर गंभीर सवाल’ - संजय राउत ने... ... BMC Election Results LIVE: मुंबई फतह! रुझानों में बीजेपी गठबंधन का बहुमत, ढह गया ठाकरे बंधुओं का किला
‘मतदाता सूची और EVM पर गंभीर सवाल’ - संजय राउत ने BMC चुनाव पर लगाए भ्रष्टाचार और गड़बड़ी के आरोप
शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुंबई जैसे शहर में मतदान पैटर्न गंभीर चिंता का विषय है, और कई मतदाताओं के नाम विधानसभा चुनाव में वोट डालने के बावजूद मतदाता सूची से गायब हैं. राउत ने आरोप लगाया कि EVM मशीनें सही काम नहीं कर रही हैं, और चुनाव आयोग हमारी शिकायत सुनने को तैयार नहीं है. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि भाजपा नेताओं और चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच कल बैठक क्यों हुई, जबकि कोड ऑफ कंडक्ट अभी भी लागू है. संजय राउत ने एग्जिट पोल के आंकड़ों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “एग्जिट पोल मतदान प्रतिशत आने से पहले ही आ गए और भाजपा ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया. हमने जनता को भरोसा दिलाया है कि डरने की कोई जरूरत नहीं.”
Update: 2026-01-16 05:03 GMT