‘एग्जिट पोल से बेहतर होगा रिजल्ट’ - BJP सांसद... ... BMC Election Results LIVE: ढह गया ठाकरे बंधुओं का किला, रुझानों में महायुति को मिला बहुमत
‘एग्जिट पोल से बेहतर होगा रिजल्ट’ - BJP सांसद योगेन्दर चंदोलिया ने उद्धव, शिवसेना और कांग्रेस को करारा संदेश दिया
दिल्ली से खबर है कि महाराष्ट्र के नगर निगम चुनाव के नतीजों को लेकर भाजपा सांसद योगेन्दर चंदोलिया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि आगामी परिणाम एग्जिट पोल के अनुमान से भी बेहतर होंगे और उद्धव ठाकरे, शिवसेना (UBT) और कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ेगा. चंदोलिया ने कहा कि इन पार्टियों के ‘अशुभ गठबंधन’ और बालासाहेब ठाकरे का अपमान करने वाले घटनाक्रम जनता में आक्रोश पैदा कर चुके हैं, जो वोटों में साफ झलकेंगे. उनके मुताबिक, यह विरोध भाजपा को महाराष्ट्र के नगर निगमों में पूर्ण बहुमत दिलाएगा.
Update: 2026-01-16 05:01 GMT