मनरेगा नाम बदलने के मुद्दे पर संसद परिसर में... ... Aaj ki Taaza Khabar: भागे क्यों....? लूथरा ब्रदर्स को कोर्ट लाए जाने के बाद मीडिया ने सवाल ऐसे दिया जवाब- पढ़ें 16 दिसंबर की बड़ी खबरें
मनरेगा नाम बदलने के मुद्दे पर संसद परिसर में विपक्ष का प्रदर्शन, गांधी की तस्वीरों के साथ जताया विरोध
मनरेगा का नाम बदलने से जुड़े मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर के संविधान सदन में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान विपक्षी सांसदों के हाथों में महात्मा गांधी की तस्वीरें थीं और उन्होंने सरकार के फैसले के खिलाफ नारेबाजी की. विपक्ष का कहना है कि मनरेगा का नाम बदलना महात्मा गांधी की विचारधारा और ग्रामीण रोजगार से जुड़े ऐतिहासिक कानून की मूल भावना को कमजोर करने की कोशिश है.
विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि सरकार इस कदम के जरिए न केवल मनरेगा की पहचान बदलना चाहती है, बल्कि इसकी जिम्मेदारियों और केंद्र की भूमिका को भी सीमित करने का प्रयास कर रही है. सांसदों ने मांग की कि सरकार इस फैसले पर पुनर्विचार करे और मनरेगा जैसे जनहितकारी कानून के साथ किसी भी तरह का छेड़छाड़ न करे. प्रदर्शन के चलते संसद परिसर में कुछ देर तक सियासी हलचल तेज रही.