भारत-जॉर्डन बिज़नेस मीट में पीएम मोदी: “सिर्फ... ... Aaj ki Taaza Khabar: भागे क्यों....? लूथरा ब्रदर्स को कोर्ट लाए जाने के बाद मीडिया ने सवाल ऐसे दिया जवाब- पढ़ें 16 दिसंबर की बड़ी खबरें
भारत-जॉर्डन बिज़नेस मीट में पीएम मोदी: “सिर्फ आंकड़ों का नहीं, लंबे रिश्तों का निर्माण करना हमारा लक्ष्य”
अम्मान में आयोजित भारत-जॉर्डन बिज़नेस मीट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत आज जॉर्डन का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. उन्होंने कहा कि कारोबार की दुनिया में आंकड़ों का बहुत महत्व होता है, लेकिन भारत और जॉर्डन यहां सिर्फ आंकड़े गिनने नहीं, बल्कि एक दीर्घकालिक और भरोसेमंद साझेदारी बनाने के इरादे से जुटे हैं. पीएम मोदी ने ऐतिहासिक व्यापारिक संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि एक समय था जब गुजरात से यूरोप तक का व्यापार पेट्रा के रास्ते हुआ करता था. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भविष्य की समृद्धि के लिए इन पुराने संपर्कों और व्यापारिक मार्गों को दोबारा जीवित करना होगा. प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के व्यापारिक समुदायों से आपसी सहयोग बढ़ाने और नए अवसरों को मिलकर तलाशने का आह्वान किया.
Update: 2025-12-16 07:10 GMT