दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से दुष्कर्म, तीन... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: लड़कियों को रात में बाहर नहीं जाने देना चाहिए, गैंगरेप केस पर ममता बनर्जी का विवादित बयान
दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से दुष्कर्म, तीन गिरफ्तार; पुलिस ने जांच तेज की
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है, जिसने पूरे राज्य को झकझोर दिया है. ओडिशा की रहने वाली पीड़िता यहां MBBS की सेकंड ईयर की छात्रा है. शुक्रवार रात वह अपने दोस्त के साथ डिनर के लिए निकली थी, तभी कॉलेज गेट के बाहर खड़े तीन युवकों ने उसका मोबाइल छीना और जबरन जंगल की ओर ले जाकर दुष्कर्म किया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है.
पीड़िता के परिवार ने इस वारदात में छात्रा के दोस्त के शामिल होने की भी आशंका जताई है. पुलिस ने न केवल छात्रा और उसके दोस्त से पूछताछ की है, बल्कि कैंपस के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. इस घटना के बाद दुर्गापुर और आसपास के इलाकों में विरोध और आक्रोश का माहौल है. डिप्टी मजिस्ट्रेट रंजना रॉय ने पीड़िता से मुलाकात कर उसकी स्थिति स्थिर बताई है और न्याय की पूरी गारंटी दी है.