मेक्सिको में भीषण बाढ़ से तबाही, अब तक 41 लोगों की... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: लड़कियों को रात में बाहर नहीं जाने देना चाहिए, गैंगरेप केस पर ममता बनर्जी का विवादित बयान
मेक्सिको में भीषण बाढ़ से तबाही, अब तक 41 लोगों की मौत
मेक्सिको में लगातार हो रही भारी बारिश ने भीषण तबाही मचा दी है. कई शहरों में 12 फीट तक पानी भर गया, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. बाढ़ के कारण अब तक कम से कम 41 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.
सबसे ज्यादा तबाही पॉज रिका इलाके में देखने को मिली, जहां कैजोन्स नदी उफान पर है. नदी का पानी शहरों में घुस गया और तेज बहाव में कारें बह गईं, कई इमारतें ढह गईं. शनिवार को पानी का स्तर घटने के बाद बाढ़ का भयावह मंजर साफ दिखा सड़कों पर मलबा फैला है, कारें पेड़ों पर अटकी नजर आ रही हैं और एक पिकअप ट्रक में घोड़े का शव मिला है. स्थानीय प्रशासन राहत-बचाव कार्यों में जुटा है और प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.
Update: 2025-10-12 03:58 GMT