भारत-मॉरीशस संबंधों के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है... ... Aaj ki Taaza Khabar: लखनऊ में रोडवेज बस के खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत; 10 घायल; 11 सितंबर की बड़ी खबरें
भारत-मॉरीशस संबंधों के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है : विदेश मंत्रालय
भारत और मॉरीशस के रिश्तों में आज नया अध्याय जुड़ गया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि यह भारत-मॉरीशस संबंधों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. पहली बार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने काशी नगरी में औपचारिक वार्ता की. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के रिश्ते काशी की गलियों और गंगा घाटों से जुड़े हुए हैं. जायसवाल ने बताया कि वाराणसी से कई परिवार वर्षों पहले मॉरीशस गए थे और तब से दोनों देशों के बीच एक नई कहानी की शुरुआत हुई. उन्होंने कहा कि इन रिश्तों में आध्यात्मिकता का भी गहरा संबंध है. कल सुबह मॉरीशस के प्रधानमंत्री बाबा विश्वनाथ (काशी विश्वनाथ) के दर्शन करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि मॉरीशस में एक झील है, जिसे वहां का ज्योतिर्लिंग माना जाता है और उसका सीधा संबंध काशी विश्वनाथ से जुड़ा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि यह सांस्कृतिक और धार्मिक संबंध दोनों देशों की दोस्ती को और गहराई देते हैं और यह आशीर्वाद की तरह हैं.