पटना में RJD नेता की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: “मेरे खिलाफ चल रही पेड कैंपेन”: E20 पेट्रोल की आलोचना पर बोले नितिन गडकरी
पटना में RJD नेता की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां
बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दी है. चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के मुन्नाचक इलाके में बुधवार देर रात राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता राजकुमार राय उर्फ अल्ला राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, राजकुमार राय अपने चारपहिया वाहन से घर लौट रहे थे. इसी दौरान वे पास की एक गली में स्थित होटल से खाने का सामान लेने के लिए रुके. तभी घात लगाए बैठे बाइक सवार दो अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. राजकुमार राय को छह गोलियां लगीं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
Update: 2025-09-11 03:46 GMT