दिल्ली पुलिस ने पांच आतंकियों को किया गिरफ्तार,... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: “मेरे खिलाफ चल रही पेड कैंपेन”: E20 पेट्रोल की आलोचना पर बोले नितिन गडकरी

दिल्ली पुलिस ने पांच आतंकियों को किया गिरफ्तार, त्योहारी सीजन में एनसीआर को दहलाने की थी साजिश

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जो आगामी त्योहारी सीजन में एनसीआर में हमले की साजिश रच रहे थे. पुलिस ने इन्हें अलग-अलग राज्यों से पकड़ा और इनके पास से आईईडी बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान भी बरामद किया है. गिरफ्तार आतंकियों में से दो दिल्ली से, एक मध्य प्रदेश से, एक हैदराबाद से और एक रांची से दबोचा गया है.

इससे पहले बुधवार को भी पुलिस ने रांची और दिल्ली से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इनमें अशरफ दानिश उर्फ अशहर दानिश और आफताब शामिल थे, जो आतंकी मॉड्यूल गजवा-ए-हिंद के लिए मुस्लिम युवाओं को जिहादी बनाने और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल करने का काम कर रहे थे. पुलिस को आशंका है कि यह नेटवर्क बड़ा हो सकता है और इसकी जड़ें देश के कई राज्यों में फैली हुई हैं.

Update: 2025-09-11 03:37 GMT

Linked news