पश्चिम बंगाल पुलिस का बयान: “दुर्गापुर की घटना पर... ... Aaj ki Taaza Khabar: 'दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा', IPS पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में बोले नायब सिंह सैनी- पढ़ें 11 अक्टूबर की बड़ी खबरें

पश्चिम बंगाल पुलिस का बयान: “दुर्गापुर की घटना पर हम दुखी हैं, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा”

पश्चिम बंगाल पुलिस ने ट्वीट करते हुए कहा कि ओडिशा की मेडिकल छात्रा के साथ दुर्गापुर में हुए यौन उत्पीड़न की घटना से वे गहराई से दुखी हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया कि दोषियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा. बयान में कहा गया, “पीड़िता का दर्द उतना ही हमारा है जितना ओडिशा का है. न्याय दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.” पुलिस ने बताया कि पीड़िता की हालत में सुधार हो रहा है और परिवार को हर तरह की सहायता दी जा रही है. साथ ही जनता से अपील की गई है कि इस मामले में कोई अपुष्ट जानकारी साझा न करें. पुलिस ने दोहराया कि महिलाओं के खिलाफ अपराध पर उनकी ‘ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी’ जारी रहेगी.

Update: 2025-10-11 14:29 GMT

Linked news