माजवादी पार्टी के आज़म खान ने स्वामी प्रसाद मौर्य... ... Aaj ki Taaza Khabar: 'दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा', IPS पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में बोले नायब सिंह सैनी- पढ़ें 11 अक्टूबर की बड़ी खबरें
माजवादी पार्टी के आज़म खान ने स्वामी प्रसाद मौर्य से मुलाकात पर कहा- “किसानों और पशुपालन के मामलों में सजा पाए अपराधी से मिलने आए”
समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान ने राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य से मुलाकात के बाद कहा, "हम लंबे समय से विधानसभा में साथ हैं. वे एक अपराधी से मिलने आए थे, एक बीमार अपराधी, जिसे 21 साल की सजा मिली है. इस पर चोरी के आरोप हैं बकरियों, मुर्गियों, भैंसों, फर्नीचर और किताबों की चोरी—और उसे एक ही मामले में 36 लाख रुपये जुर्माना भरने की बात कही गई थी. मैं उनका धन्यवाद करता हूँ कि वे ऐसे व्यक्ति से मिलने आए. हमारी कोई विवादास्पद बातचीत नहीं हुई… वे सिर्फ मेरी कुशलक्षेम जानने आए थे."
Update: 2025-10-11 12:52 GMT