सिंगापुर तक फैला जुबिन नवाज़ मौत मामला, SIT ने सात... ... Aaj ki Taaza Khabar: 'दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा', IPS पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में बोले नायब सिंह सैनी- पढ़ें 11 अक्टूबर की बड़ी खबरें
सिंगापुर तक फैला जुबिन नवाज़ मौत मामला, SIT ने सात आरोपियों को किया गिरफ्तार
गायक जुबिन नवाज़ की मौत की जांच में SIT प्रमुख एवं विशेष DGP CID मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने कहा, 'जांच अभी भी जारी है. हमने सिंगापुर में रह रहे लोगों को नोटिस जारी किए हैं कि वे यहाँ व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपने बयान दें. इनमें से एक व्यक्ति पहले ही उपस्थित हो चुका है और उसका बयान दर्ज कर लिया गया है. हमें उम्मीद है कि अन्य लोग भी बिना किसी विलंब के जांच में सहयोग करेंगे. अब तक हमने सात लोगों को गिरफ्तार किया है."
Update: 2025-10-11 12:12 GMT