विजयवाड़ा- याराडा बीच पर समुद्र में बहने से रूसी... ... Aaj ki Taaza Khabar: भारत ने महिला CWC 2025 में पाकिस्तान को 88 रन से हराया, दीप्ति-क्रांति को 3-3 विकेट; 5 अक्टूबर की बड़ी खबरें
विजयवाड़ा- याराडा बीच पर समुद्र में बहने से रूसी पर्यटक की मौत
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के याराडा बीच पर एक रूसी नागरिक की समुद्र में बहने से मौत हो गई. पुलिस के अनुसार मृतक एक समूह का हिस्सा था और वह नहाने के लिए समुद्र में गया था. मरीन पुलिस और लाइफगार्ड्स ने पहले ही समूह को गहरे पानी में जाने से रोकने की चेतावनी दी थी, लेकिन वे इसका पालन नहीं कर पाए.
Update: 2025-10-05 18:11 GMT