भारतीय टीम को मिली पहली सफलता ICC महिला वर्ल्ड कप... ... Aaj ki Taaza Khabar: भारत ने महिला CWC 2025 में पाकिस्तान को 88 रन से हराया, दीप्ति-क्रांति को 3-3 विकेट; 5 अक्टूबर की बड़ी खबरें

भारतीय टीम को मिली पहली सफलता

ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 के भारत-पाकिस्तान मुकाबले में एक बेहद ही अजीब और विवादित रन आउट का दृश्य देखने को मिला. पाकिस्तानी ओपनर मुनीबा अली अपने स्ट्राइकर एंड पर बैट ग्राउंड करने में नाकाम रहीं, जिससे दीप्ती शर्मा की Presence of Mind ने उन्हें स्टंप से बाहर कर दिया. हालांकि, मुनीबा ने पहले बैट ग्राउंड किया था, लेकिन उसे फिर उठाया, और तभी गेंद स्टंप से लगी. इस एक गेंद पर इतनी घटनाएँ हुईं कि पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना चौथे अंपायर के साथ जोरदार बहस करती नजर आईं. वहीं, अगर भारत DRS चुनता तो मुनीबा LBW भी हो सकती थीं.

Update: 2025-10-05 14:38 GMT

Linked news