सुप्रिया श्रीनाटे का तंज़: देश के सच्चे द्रोही वही... ... Aaj ki Taaza Khabar: भारत ने महिला CWC 2025 में पाकिस्तान को 88 रन से हराया, दीप्ति-क्रांति को 3-3 विकेट; 5 अक्टूबर की बड़ी खबरें
सुप्रिया श्रीनाटे का तंज़: देश के सच्चे द्रोही वही जो फैलाते हैं नफ़रत, कांग्रेस ने दी बलिदान की मिसाल
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनाटे ने कहा, 'कांग्रेस ने इस देश की स्वतंत्रता के लिए अपनी जान का बलिदान दिया है. इंदिरा गांधी ने इस देश को एकजुट रखने के लिए अपना जीवन बलिदान किया, और राजीव गांधी ने भी अपनी जान दी… असली देशभंग करने वाले वही हैं जो नफ़रत फैलाते हैं और देश को विभाजित करते हैं… जब तक देश में सामंजस्य बना रहेगा, यह एकजुट रहेगा. लेकिन न तो RSS और न ही BJP इसे समझ सकती है…"
Update: 2025-10-05 14:26 GMT