लैंड फॉर जॉब केस: लालू परिवार की बढ़ी मुश्किलें,... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: लैंड फॉर जॉब केस: लालू परिवार की बढ़ी मुश्किलें, आज आरोप तय करने पर आ सकता है बड़ा फैसला

लैंड फॉर जॉब केस: लालू परिवार की बढ़ी मुश्किलें, आज आरोप तय करने पर आ सकता है बड़ा फैसला

नौकरी के बदले जमीन यानी लैंड फॉर जॉब मामले में आज लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मामले में आरोप तय किए जाने को लेकर आज विशेष अदालत अपना फैसला सुना सकती है. इससे पहले 10 नवंबर की सुनवाई में अदालत ने फैसला 4 दिसंबर तक के लिए टाल दिया था. सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि कोर्ट आज क्या रुख अपनाती है और क्या मामले में अगला चरण शुरू होगा.

इस केस में आरोप है कि रेल मंत्री के कार्यकाल के दौरान लोगों को जमीन के बदले रेलवे में नौकरी दी गई थी. CBI ने अपनी जांच में कई अनियमितताओं का दावा किया है, जबकि लालू परिवार इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताता रहा है. आज आने वाला फैसला यह तय करेगा कि मामले की सुनवाई किस दिशा में आगे बढ़ेगी और क्या लालू परिवार को कानूनी प्रक्रियाओं का सामना करना पड़ेगा.

Update: 2025-12-04 01:44 GMT

Linked news