महाराष्ट्र राजभवन का नाम हुआ ‘महाराष्ट्र... ... Aaj ki Taaza Khabar: उत्तराखंड में कर्मचारियों को बड़ी राहत, CM धामी ने DA बढ़ोतरी को दी मंजूरी- पढ़ें 2 दिसंबर की बड़ी खबरें
महाराष्ट्र राजभवन का नाम हुआ ‘महाराष्ट्र लोकभवन’
महाराष्ट्र राजभवन का नाम ऑफिशियली बदलकर ‘महाराष्ट्र लोकभवन’ कर दिया गया है. भारत सरकार की गाइडलाइंस के बाद, महाराष्ट्र और गुजरात के गवर्नर आचार्य देवव्रत ने आज महाराष्ट्र राजभवन सेक्रेटेरिएट को तुरंत यह बदलाव करने का निर्देश दिया. गवर्नर ने इस फैसले को लोकभवन को ज़्यादा लोगों के लिए आसान, ट्रांसपेरेंट और लोगों की भलाई के लिए कमिटेड बनाने के मकसद से उठाया गया एक दूर की सोचने वाला कदम बताया: महाराष्ट्र लोकभवन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ‘लोकभवन’ अब सिर्फ़ गवर्नर का घर और ऑफिस नहीं रहना चाहिए, बल्कि इसे राज्य भर के लोगों, समाज के अलग-अलग हिस्सों, स्टूडेंट्स, रिसर्चर्स, किसानों और सिविल सोसाइटी ऑर्गनाइज़ेशन के साथ बातचीत और जुड़ाव का एक डायनामिक सेंटर बनना चाहिए. गवर्नर ने आगे ज़ोर दिया कि इस नाम बदलने के पीछे मुख्य मकसद यह पक्का करना है कि ‘लोकभवन’ सरकार और राज्य के लोगों के बीच सेवा, सहयोग और बातचीत का एक मज़बूत पुल बने. गवर्नर ने यह भी कहा कि लोकभवन सिर्फ़ संवैधानिक ज़िम्मेदारियों तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि अपनी असली भावना के मुताबिक, समाज की उम्मीदों, उम्मीदों और रोज़मर्रा की चिंताओं के प्रति सेंसिटिव और जुड़ा रहेगा, जिससे यह सही मायने में ‘लोकभवन’ बन जाएगा.