इमरान खान की सेहत बिल्कुल ठीक है, उन्हें मानसिक... ... Aaj ki Taaza Khabar: उत्तराखंड में कर्मचारियों को बड़ी राहत, CM धामी ने DA बढ़ोतरी को दी मंजूरी- पढ़ें 2 दिसंबर की बड़ी खबरें

इमरान खान की सेहत बिल्कुल ठीक है, उन्हें मानसिक प्रताड़ना दी जा रही:  डॉ. उज़मा खानुम

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सेहत को लेकर चल रही अटकलों के बीच उनकी बहन डॉ. उज़मा खानुम ने बड़ा बयान दिया है. रावलपिंडी की अदियाला जेल में आज अधिकारियों ने उन्हें इमरान खान से मुलाकात की अनुमति दी. मुलाकात के बाद PTI USA की प्रतिनिधि डॉ. उज़मा ने कहा, “इमरान खान की सेहत बिल्कुल ठीक है. हालांकि उन्होंने बताया कि उन्हें मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है, और इसके पीछे आसिम मुनीर ज़िम्मेदार हैं.” डॉ. उज़मा के इस बयान ने पाकिस्तान की राजनीतिक हलचल को और तेज कर दिया है, खासकर ऐसे समय में जब PTI बार-बार आरोप लगा रहा है कि पार्टी नेतृत्व के साथ जेल में दुर्व्यवहार किया जा रहा है. अदियाला जेल प्रशासन की अनुमति के बाद हुई यह मुलाकात कई दिनों से चल रहे दबाव और PTI नेताओं की शिकायतों के बीच हुई है. पार्टी का दावा है कि इमरान खान पर 'दबाव बनाने की कोशिश' की जा रही है, जबकि प्रशासन इन आरोपों को लगातार खारिज करता रहा है.

Update: 2025-12-02 13:26 GMT

Linked news