पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की फोन पर बातचीत:... ... Aaj Ki Taaza Khabar: पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की फोन पर बातचीत: व्यापार, रक्षा और टेक्नोलॉजी सहयोग पर बनी सहमति- पढ़ें 11 दिसंबर की बड़ी खबरें

पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की फोन पर बातचीत: व्यापार, रक्षा और टेक्नोलॉजी सहयोग पर बनी सहमति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी (Comprehensive Global Strategic Partnership) में हुई प्रगति की समीक्षा की और सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के लगातार मजबूत होने पर संतोष व्यक्त किया.

पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने के लिए जारी संयुक्त प्रयासों की गति बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया. इसके साथ ही दोनों नेताओं ने महत्वपूर्ण तकनीकों, ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को विस्तार देने पर भी विचार-विमर्श किया, जो 21वीं सदी के लिए भारत–अमेरिका COMPACT (Catalyzing Opportunities for Military Partnership, Accelerated Commerce & Technology) के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक हैं.

इसके अतिरिक्त, दोनों देशों के नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की. उन्होंने साझा चुनौतियों का मिलकर सामना करने और परस्पर हितों को आगे बढ़ाने के लिए करीबी सहयोग जारी रखने पर सहमति जताई. बातचीत के अंत में दोनों नेताओं ने संपर्क में बने रहने की बात कही.

Update: 2025-12-11 14:06 GMT

Linked news