January 15, 2026
अंबियंस मॉल के पास वायरल वीडियो ने सबको हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज (इंस्टाग्राम और फेसबुक पर) में दावा किया गया कि गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल के पास बर्फ गिरी है.
वायरल वीडियो देखकर लोग सच में हैरान हो गए. लोग रुक-रुक कर ऊपर देख रहे, फोन निकालकर रिकॉर्ड कर रहे, कोई चिल्ला रहा 'अरे वाह, गुरुग्राम में स्नो ब्रेक बन गया!.
वीडियो देखने के बाद यूजर्स के कॉमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक ने कहा- 'अब मनाली-कश्मीर भूल जाओ', दूसरे ने कहा, 'ये किसी मैजिक से कम नहीं.'
अब बड़ा सवाल यह है कि यह वीडियो असली है या नकली क्योंकि कुछ लोगों का दावा है कि यह वीडियो AI जनरेटेड है.
तो सच बताने से पहले एक बार गौर करते है कि क्या गुरुग्राम में स्नोफॉल हो सकता है. जवाब है 'नहीं' Quora जैसे प्लेटफॉर्म्स पर मौसम एक्सपर्ट्स ने स्पष्ट किया है कि उत्तरी मैदानों में शुष्क सर्दियां बर्फबारी को रोकती हैं.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, ऐतिहासिक रूप से 1970 के दशक में गुरुग्राम में तापमान -0.4 डिग्री सेल्सियस तक गिरा था. (5 दिसंबर 1966), और 0 डिग्री पर पहुंचा (11 जनवरी 1971), लेकिन यह ठंड से बनी फ्रॉस्ट (ओस की जमावट) थी, न कि बर्फबारी.
1981 में उत्तरी भारत में भारी ठंड पड़ी थी, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में सिर्फ फ्रॉस्ट और ठंडी लहरें दर्ज हुईं, बर्फबारी नहीं.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज (इंस्टाग्राम और फेसबुक पर) में दावा किया गया कि गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल के पास बर्फ गिरी, लेकिन ये फेक हैं. कमेंट्स में यूजर्स ने इन्हें 'फेक न्यूज' बताया, और कई वीडियोज पुराने या एआई-जनरेटेड लगते हैं.