Begin typing your search...
आरएसएस पर बैन की मांग पर बोले दत्तात्रेय होसबाले-... ... Aaj ki Taaza Khabar: हम तैयार हैं... महिला विश्वकप फाइनल मुकाबले को लेकर बोलीं हरमनप्रीत कौर- 1 नवंबर की बड़ी खबरें
आरएसएस पर बैन की मांग पर बोले दत्तात्रेय होसबाले- बैन लगाने वालों को इतिहास से सीखना चाहिए
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा आरएसएस पर प्रतिबंध की मांग को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आरएसएस पर बैन लगाने के प्रयास पहले भी किए गए थे, लेकिन उसका नतीजा क्या हुआ, यह इतिहास गवाह है. होसबाले ने कहा, “खरगे जी को अपने पूर्व नेताओं के अनुभव से सीखना चाहिए. अगर बैन की बात करते हैं, तो कम से कम उसका कोई ठोस कारण तो होना चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा कि देश और समाज किस दिशा में जा रहा है, इसे समझकर ही ऐसी मांग उठानी चाहिए, केवल राजनीतिक बयानबाज़ी से बात नहीं बनती. होसबाले ने यह भी इशारा किया कि पहले भी आरएसएस को लेकर ऐसे निर्णय लिए गए थे, लेकिन वे टिक नहीं पाए, क्योंकि जनता ने संगठन के काम को समझा और समर्थन दिया.

