एनसीपी विलय पर राजेश टोपे का बड़ा दावा: ‘अजित दादा... ... Aaj ki Taaza Khabar: एनसीपी विलय पर राजेश टोपे का बड़ा दावा: ‘अजित दादा की मौजूदगी में फैसला लगभग तय हो चुका था’
एनसीपी विलय पर राजेश टोपे का बड़ा दावा: ‘अजित दादा की मौजूदगी में फैसला लगभग तय हो चुका था’
एनसीपी (एसपी) नेता राजेश टोपे ने पार्टी के दोनों गुटों के संभावित विलय को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अजित पवार की मौजूदगी में ही लगभग यह फैसला ले लिया गया था कि दोनों गुट एक होंगे और इस दिशा में अंतिम बैठकें भी हो चुकी थीं. राजेश टोपे ने कहा, “अजित दादा की मौजूदगी में विलय पर लगभग निर्णय हो चुका था. हम सभी इसके गवाह हैं और आखिरी बैठकों तक यह प्रक्रिया पहुंच चुकी थी. सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकी रह गई थी, जो जिला परिषद चुनावों के बाद की जानी थी.”
Update: 2026-01-30 04:12 GMT