ईरान को ट्रंप की कड़ी चेतावनी: “बहुत ताकतवर जहाज़... ... Aaj ki Taaza Khabar: एनसीपी विलय पर राजेश टोपे का बड़ा दावा: ‘अजित दादा की मौजूदगी में फैसला लगभग तय हो चुका था’

ईरान को ट्रंप की कड़ी चेतावनी: “बहुत ताकतवर जहाज़ भेजे गए हैं, इस्तेमाल न करना पड़े तो बेहतर”

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को लेकर सख्त बयान दिया है. उन्होंने कहा कि “हमने इस वक्त बहुत बड़े और बेहद ताकतवर जहाज़ ईरान की तरफ भेजे हैं. अच्छा होगा कि हमें उनका इस्तेमाल न करना पड़े.” ट्रंप ने बताया कि उन्होंने ईरान को दो साफ संदेश दिए हैं. पहली बात—कोई परमाणु हथियार नहीं, और दूसरी- प्रदर्शनकारियों की हत्या बंद करो. वे हजारों लोगों को मार रहे हैं.” उन्होंने दावा किया कि दो हफ्ते पहले उन्होंने 837 फांसी को रुकवाया था, लेकिन साथ ही चेतावनी भी दी कि ईरान को अब कुछ ठोस कदम उठाने होंगे. “ऐसा हालात दुनिया ने पहले कभी नहीं देखे,” ट्रंप ने कहा.

Update: 2026-01-30 02:42 GMT

Linked news