दिल्ली: ले. जन. एस.के. सिन्हा की शताब्दी वर्षगांठ... ... Aaj Ki Taza Khabar: जम्मू-कश्मीर: कठुआ के बिलावर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू- पढ़ें 7 जनवरी की बड़ी खबरें
दिल्ली: ले. जन. एस.के. सिन्हा की शताब्दी वर्षगांठ पर CDS जनरल अनिल चौहान ने दी श्रद्धांजलि
दिल्ली में ले. जन. एस.के. सिन्हा की जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा कि "मुझे यह सम्मान मिला है कि मैं दिवंगत ले. जन. एस.के. सिन्हा का जन्मदिन मनाऊँ और ‘ले. जन. सिन्हा – भारत की रणनीतिक सोच, राष्ट्र निर्माण और 21वीं सदी में इसकी प्रासंगिकता’ विषय पर मुख्य भाषण दे सकूँ.
जनरल सिन्हा एक सज्जित फील्ड कमांडर, प्रतिभाशाली स्टाफ अधिकारी और गहन सैन्य विचारक थे. उन्होंने नेपाल के राजदूत, असम और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में कूटनीतिक और राजनीतिक अनुभव भी प्राप्त किए. "जनरल सिन्हा सैनिक, राजनयिक और राजनीतिज्ञ, सब एक में समाहित थे. लेकिन मैं मानता हूँ कि उनके दिल में हमेशा एक सैनिक का दिल था."
Update: 2026-01-07 12:21 GMT