विकास नहीं, सियासत पर सवाल? महाराष्ट्र के डिप्टी... ... Aaj Ki Taza Khabar: टीएमसी का दावा: नोबेल विजेता अमर्त्य सेन को EC में हाजिरी के लिए बुलाया गया- पढ़ें 6 जनवरी की बड़ी खबरें
विकास नहीं, सियासत पर सवाल? महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का साफ संदेश: चुनाव तक ‘नो कमेंट’
महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार ने स्पष्ट किया है कि वे फिलहाल सिर्फ नगर निगम चुनावों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि “देखिए, आप विकास को लेकर नहीं, बल्कि ऐसे सवाल पूछ रहे हैं जो हमारे बीच (BJP और NCP) मतभेद पैदा करने की कोशिश करते हैं. मैं आपको साफ बता दूँ कि मैं वर्तमान में सिर्फ नगर निगम चुनावों पर फोकस कर रहा हूँ. मैं जिस भी निगम का दौरा करूँगा, वहां केवल स्थानीय मुद्दों और उनकी चिंताओं से जुड़े सवालों का जवाब दूँगा. इसके अलावा किसी भी सवाल पर मेरी प्रतिक्रिया होगी—‘नो कमेंट’. चुनाव खत्म होने के बाद मैं सभी सवालों का जवाब दूँगा.”
Update: 2026-01-06 15:06 GMT