JNU कैंपस में PM मोदी और अमित शाह के खिलाफ लगे... ... Aaj Ki Taza Khabar: टीएमसी का दावा: नोबेल विजेता अमर्त्य सेन को EC में हाजिरी के लिए बुलाया गया- पढ़ें 6 जनवरी की बड़ी खबरें
JNU कैंपस में PM मोदी और अमित शाह के खिलाफ लगे नारे के लिए बीजेपी है जिम्मेदार : AAP
JNU कैंपस में PM मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाज़ी पर AAP के नेशनल मीडिया इंचार्ज अनुराग ढांडा ने कहा, "यह बहुत शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है कि JNU के अंदर यह आरोप लगने के बावजूद कि कई साल पहले देश को बांटने वाले नारे लगाए गए थे, BJP सरकार और पुलिस ने अभी तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया है... इसके बाद JNU के अंदर हमला हुआ... यह कभी भी आधिकारिक तौर पर तय नहीं हुआ कि वह हमला किसने किया था. अगर पुलिस ने उन घटनाओं की सही से जांच की होती और BJP सरकार ने दोषियों को गिरफ्तार करके सज़ा दी होती, तो कोई भी दोबारा ऐसे नारे लगाने की हिम्मत नहीं करता. हालांकि, ऐसे मामलों में न तो कोई जांच होती है, न ही किसी को सज़ा मिलती है, ताकि कोई भी BJP के इशारे पर ऐसे नारे लगाने के लिए तैयार रहे..."
Update: 2026-01-06 13:29 GMT