JNU में PM मोदी और अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी पर... ... Aaj Ki Taza Khabar: टीएमसी का दावा: नोबेल विजेता अमर्त्य सेन को EC में हाजिरी के लिए बुलाया गया- पढ़ें 6 जनवरी की बड़ी खबरें
JNU में PM मोदी और अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी पर BJP सांसद विवेक ठाकुर का बयान
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ हुई नारेबाजी पर भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं की पृष्ठभूमि काफी पुरानी है. विवेक ठाकुर ने कहा, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस की रामलीला मैदान में हुई रैली के दौरान भी इस तरह के नारे लगाए गए थे. अगर इसके ऐतिहासिक संदर्भ को देखें तो यह सोच 2014 से पहले, UPA सरकार के दौर में बनी सामाजिक संस्कृति का हिस्सा रही है. उस समय आम लोग, जिनका इस तरह की मानसिकता से कोई लेना-देना नहीं था, उन्हें चुप रहना पड़ता था.”
उन्होंने आगे कहा कि नकारात्मक सोच रखने वाले लोग अब धीरे-धीरे खत्म हो रहे हैं. “इस तरह की विचारधारा अब अपने अंत की ओर है. दुर्भाग्य की बात यह है कि जब यह मानसिकता खत्म हो रही है, तब कांग्रेस उससे चिपके रहने की कोशिश कर रही है और उसी के सहारे अपनी राजनीतिक नैया चलाना चाहती है. यह पूरी तरह विभाजनकारी राजनीति है.” BJP सांसद ने दावा किया कि आने वाले समय में ऐसे लोगों की आवाज़ और भी कमजोर पड़ेगी. उन्होंने कहा, “वह वक्त दूर नहीं जब इन गिने-चुने लोगों की आवाज़ धीरे-धीरे पूरी तरह गायब हो जाएगी.”