SIR पर सुप्रीम कोर्ट जाने को लेकर ममता बनर्जी पर... ... Aaj Ki Taza Khabar: टीएमसी का दावा: नोबेल विजेता अमर्त्य सेन को EC में हाजिरी के लिए बुलाया गया- पढ़ें 6 जनवरी की बड़ी खबरें

SIR पर सुप्रीम कोर्ट जाने को लेकर ममता बनर्जी पर अधीर रंजन चौधरी का तंज, बोले- ‘अब क्यों याद आया कोर्ट?’

दिल्ली में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस फैसले पर सवाल उठाए हैं, जिसमें उन्होंने SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के खिलाफ “एक आम नागरिक” के तौर पर सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि SIR लागू होने से पहले ममता बनर्जी ने पूरे आत्मविश्वास के साथ घोषणा की थी कि वह इसे बंगाल में लागू नहीं होने देंगी.

कांग्रेस नेता ने यह भी याद दिलाया कि तृणमूल कांग्रेस की ओर से पहले यह धमकी दी गई थी कि अगर बंगाल में SIR लागू हुआ तो “खून की नदियां बहेंगी.” अब जब SIR अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है, तब ममता बनर्जी का सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला कई सवाल खड़े करता है.

अधीर रंजन चौधरी ने पूछा, “अगर ममता बनर्जी को SIR से इतनी ही आपत्ति थी, तो उन्होंने शुरुआत में ही सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा क्यों नहीं खटखटाया?” उन्होंने आरोप लगाया कि खुद को जनता का रक्षक साबित करने की कोशिश में ममता बनर्जी अब बंगाल की जनता के लिए समस्या बनती जा रही हैं. उन्होंने आगे कहा, “हम यह भी देखना चाहते हैं कि मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए ममता बनर्जी किस तरह चुनाव आयोग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करती हैं.” कांग्रेस नेता के इस बयान से बंगाल की राजनीति में एक बार फिर सियासी घमासान तेज हो गया है.

Update: 2026-01-06 11:52 GMT

Linked news