बांग्लादेश में 4 हिंदुओं की हत्या, व्यवसायी खोकोन... ... Aaj Ki Taza Khabar: बांग्लादेश में 4 हिंदुओं की हत्या, व्यवसायी खोकोन चंद्र दास पर हमले के मामले में 3 संदिग्ध गिरफ्तार- पढ़ें 4 जनवरी की बड़ी खबरें

बांग्लादेश में 4 हिंदुओं की हत्या, व्यवसायी खोकोन चंद्र दास पर हमले के मामले में 3 संदिग्ध गिरफ्तार

बांग्लादेश के शारियतपुर जिले में नए साल की पूर्व संध्या पर भीड़ द्वारा पीटे, छुरा घोंपे और आग के हवाले किए गए हिंदू व्यवसायी खोकोन चंद्र दास की हत्या के मामले में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. दास शनिवार सुबह ढाका में उपचार के दौरान अपनी चोटों के कारण दम तोड़ गए, पुलिस और अस्पताल अधिकारियों ने पुष्टि की.

बांग्लादेश की रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) ने किशोरगंज जिले से सोहाग खान (27), रबी मोल्ला (21) और पलाश सरदार (25) को विशेष कार्रवाई के तहत हिरासत में लिया. अधिकारियों ने बताया कि ये संदिग्ध जांच के दौरान पहचाने गए और उन्हें पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित की गई थीं.

RAB के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों का अपराधी रिकॉर्ड पहले से मौजूद है, जिसमें ड्रग्स से जुड़े मामले और अन्य आपराधिक गतिविधियां शामिल हैं. पुलिस ने कहा कि हमले के पीछे के मकसद और किसी अन्य शामिल व्यक्ति की पहचान के लिए जांच जारी है.

Update: 2026-01-04 15:24 GMT

Linked news